हैंडबैग महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और आवश्यक है क्योंकि जब वह कहीं आती जाती है तो उस दौरान उसमें वह अपना छोटा मोटा सामान आसानी के साथ कैरी कर सकती हैं।लेकिन आज के समय में हैंडबैग केवल सामान रखने के लिए ही उपयोग नहीं किया जाता है बल्कि इसका इस्तेमाल महिलाएं खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए भी करती हैं। आज के इस आर्टिकल में जानें कौन से है 2020 के ट्रेंडिंग Handbags
प्रोटेक्शन के साथ-साथ स्टाइल के लिए भी बेस्ट हैं ये फेस मास्क
1, स्लिंग बैग
स्लिंग बैग साल 2020 में ट्रेंडिंग bags में से एक हैं ।यह देखने में काफी एलिगेंट और आकर्षक लगते हैं जो कि मौजूदा समय में हर एक की पसंद बने हुए हैं। बाजार में स्लिंग बैग विभिन्न प्रकार के साइज, डिजाइन्स में बहुत आराम से मिल जाते हैं जिन्हें खरीद कर आप स्टाइलिश लग सकती हैं। इसलिए आप अपनी पसंद के हिसाब से लेदर, फैब्रिक इत्यादि के बने हुए स्लिंगबैग अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं क्योंकि मार्केट में यह बैग कम कीमत से लेकर अधिक कीमत तक उपलब्ध है। इसके अलावा बता दें किस्लिंगबैग ऑफिस, कॉलेज और ट्रैवलिंग के लिए काफी बेहतरीन होते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के कलर और डिजाइन में खरीद सकती हैं।
विंटर फैशन : इन तरीको से करे अपने बोरिंग शॉल का इस्तेमाल
2, टोट बैग
टोट बैग साल 2020 में सबसे ट्रेंडिंग बैगों में से एक है।इस बैग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें किसी भी सीजन में इस्तेमाल किया जा सकता है और इसी वजह से साल 2020 में टोट बैग का प्रयोग काफी अधिक देखने को मिला है।यहां बता दें कि टोट बैग कॉलेज जाने वाली लड़कियों के साथ-साथ ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं के लिए भी एक बहुत ही बेहतरीन हैंडबैग है। इस प्रकार के बैग आपको विभिन्न प्रकार के मटेरियल जैसे जूट, लेदर, फैब्रिक आदि में बहुत आराम से मिल जाते हैं। इसलिए अगर आप ट्रेंड के साथ चलना चाहती हैं तो आपके पास एक टोट बैग होना आवश्यक है।
अगर आप भी है आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनने के शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं आपके लिए सबसे बेस्ट
3, बकेट बैग
बकेट बैग भी साल 2020 में महिलाओं की पहली पसंद बने रहे। यह बकेट बैग आपके स्टाइल को बहुत ही यूनिक और दूसरों से अलग बनाता है।इसलिए यह बैग महिलाएं ऑफिस के लिए या फिर किसी के घर जाते समय इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि बकेट बैग आप अपने ड्रेस को कंपलीमेंट करते हुए चुन सकती हैं और यह बैग छोटे व बड़े आकार के साथ-साथ विभिन्न रंग और डिजाइन में खरीदे जा सकते हैं।
DIY मेकअप टिप्स से दिखाएं पतले और छोटे होंठों को बड़ा और बोल्ड
4, ट्रांसपेरेंट बैग
ट्रांसपेरेंट बैग भी साल 2020 में महिलाओं के द्वारा काफी अधिक इस्तेमाल किए गए। यहां बता दें कि ट्रांसपेरेंट बैग की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इनको आप चाहे किसी भी डिजाइन में खरीदें यह ट्रांसपेरेंट ही रहता है जो कि आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के अलावा डिफरेंट भी बनाता है।शायद यही वजह रही होगी जिसकी वजह से साल 2020 में ट्रांसपेरेंट बैग भी काफी प्रयोग किए गए।
आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाते है ये यूनीक हैंडबैग
5, बेल्ट बैग
बेल्ट बैग भी साल 2020 के सबसे ट्रेंडिंग बैगों में से एक है क्योंकि इनका प्रयोग उन लोगों ने सबसे अधिक किया जो अपने किसी सामान को रखने के लिए बैग का तो उपयोग करना चाहते हैं लेकिन अपने हाथों को फ्री रखना पसंद करते हैं।यहां बता दें कि इनकी खासियत यह है कि इन्हें आप कमर पर अपनी बेल्ट के साथ कैरी कर सकती हैं।यह बैग्स आपको मार्केट में विभिन्न साइज और डिजाइन के मिल जाएंगे।