जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो आ गई, जी हां वो आ गई। आप सोच रहे होगे की कौन आ गई, क्यों सोच रहे हैं ना। अरे! सर्दियां आ गई। जी हां दिल्ली एनसीआर में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। सुबह शाम ठंडी हवा चलती है, और दोपहर में तापमान सामान्य रहता है। वहीं मौसम के बदलते ही लोगों ने अपना आटायर चेंज कर लिया है। अभी तक लोग हाफ स्लीव्स वाले कपड़े पहनते थे, अब वो फुल स्लीव्स के हो गए हैं। क्या आपने पहनने शुरू किए फुल स्लीव्स कपड़े, या आप अभी भी इस चिंता में बैठे हैं कि, सर्दियों में क्या पहने और क्या नहीं। अगर आपको भी खा रही है ये चिंता तो हो जाइए निसंकोच क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में किस तरह कर सकते हैं आप अपने वार्डरोब को अपडेट, जिससे आप को कभी नहीं होगी कोई भी परेशानी।
इसे भी पढ़े : Sexy Legs पाने के लिए आज से ही करें ये एक्सर्साइज
सर्दियों में लोगों की ज्यादातर परेशानी ये होती है कि, वो किस तरह विंटर्स अटायर में भी स्टाइलिश लगे। उन्हें समझ नहीं आता की वो क्या पहने ? इस परेशानी को ये टिप्स चंद मिनटों में कर सकती है हल, और आपको सर्दियों में बना सकती है स्टाइलिश:
ये लुक आपको और बनाएगा स्टाइलिश
1)स्वेटर से मॉर्डन लुक : सर्दी के मौसम में आप स्वेटर में भी खुद को स्मार्ट और ट्रेंडी दिखा सकती हैं। बेल्टेड स्वेटर आपको मॉडर्न लुक देगा। आप इसे जीन्स, स्कर्ट, ट्राउजर के साथ पहन सकते हैं ।
2)ऐनिमल प्रिंट का बोलबाला : सर्दी के सीजन में ऐनिमल प्रिंट वाले आउटफिट भी चलन में रहते हैं, लेपर्ड प्रिंट तो हमेशा से चलन में रहा है। लेपर्ड प्रिंट वाले मिडी स्कर्ट पहनकर भी आप स्मार्ट लुक पा सकती हैं ।
इसे भी पढ़े : बैडमिंटन का ऐतिहासिक गोल्ड, वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 की जीत क्वीन बनी पी.वी सिंधु
3) लेयरिंग व संयोजन: आप कपड़ों के बेहतरीन लेयरिंग व संयोजन से भी अलग लुक पा सकती हैं। ट्रेंच कोट के साथ पुराना स्कार्फ डाल सकते हैं । डेनिम जैकेट के साथ ऊनी कोट की लेयरिंग कर सकते हैं।
4)स्कर्ट्स: अब आप सोच रहे होंगे की भला सर्दियों में स्कर्ट्स कौन पहनेगा। लेकिन पतली लैगिंग्स के साथ लॉन्ग मैक्सी स्कर्ट्स आपको कुछ हटकर लुक देगी। इसके ऊपर स्वेटर आपको फैशनेबल लुक देगा !
5) स्लाउशी टैन पैंट: सादे लुक से हटकर ग्लैमरस नजर आने के लिए चमकदार मेटैलिक कपड़ों का चुनाव बेहतर है। चमकदार धातु वाले कपड़ों को थोड़े ढीले तिरछे स्लाउशी टैन पैंट और फ्लैट स्लाइड के साथ पहन सकते हैं। आप विभन्न प्रकार के चमकदार मैटेलिक स्कर्ट और कोट का चुनाव भी कर सकते हैं, जो सबको आपकी ओर आकर्षित कर देगी।
इसे भी पढे़: खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो रोज़ करें योगासन
6)वुलन जैकेट है खास : सर्दियों में जैकेट का अपना अलग ही लुक होता है ,सिंपल सा स्वेटर पहना हो या जम्पर, दोनों के साथ जैकेट स्मार्ट लुक देती है, चैन वाली जैकेट हो या फिर ढीली-ढाली जैकेट, सर्दियों में हर आउटफिट को यह एक दिलचस्प लुक देती है , मार्केट में इस बार स्टाइलिश जैकेट की बहुत बड़ी रेंज उपलब्ध है । वुलन जैकेट से लेकर लेदर जैकेट, चेन वाली जैकेट और हुड वाली जैकेट सबको खूब पसंद आ रही हैं । ठंडी हवाओं से खुद को बचाने के लिए हुड वाली जैकेट सबसे अच्छा विकल्प है । वहीं ऊन से बनी जैकेट भी स्टाइलिश लुक देती हैं ।
7)लॉन्ग जैकेट का ख़ुमार : इसकी सबसे अच्छी बात ये है की आप इसको हर किसी ड्रेस के साथ पहन सकती है चाहे वो साडी , सूट और टॉप को ना हो !
8)शॉल का करें इस्तेमाल : आप इसका इस्तेमाल सर्दी से बचने के लिए कर सकते हैं जरुरी नहीं आप एक ही रंग का शॉल ले आप मल्टी कलर भी इस्तेमाल कर सकते है वो देखने में भी अच्छा लगता है और आपका नया और अलग रूप निखर के आता है। आप इसको सूट और साड़ी के ऊपर भी डाल सकते हैं।
स्तनों के नीचे पड़ने वाले चकत्तों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार
इन सभी लुक के साथ आपने आप को स्टाइलिश बना सकते हो, साथ ही साथ सर्दियों में होने वाली परेशानियों को दूर भगा सकते हो। क्योंकि ये कपड़े जितने स्टाइलिश है, उतने ही आरामदायक हैं। तो आप भी जल्दी-जल्दी करें अपनी वार्डरोब को अपडेट, क्योंकि सर्दियां की हो चुकी है शुरूआत।