अब म्यूजिक का स्तर बहुत परिवर्तित हो गया है पुराने गानों का रीमेक बनाकर इन्हें अलग ही प्रकार से दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है। लेकिन रीमेक के कारण कई अच्छे पुराने गानों की धज्जियाँ भी उड़ाई गई है और लोगों ने इन गानों को बिल्कुल पसंद नहीं किया। आज हम यहाँ देखेंगे ऐसे गानों के बारे में जो शायद आपको भी बेकार लगे होंगे। चलिए जानते हैं ये आखिर कौन से गाने हैं जो अच्छे हो सकते थे लेकिन इन्हें लोगों को पसंद नहीं किया।
स्वतंत्रता दिवस स्पेशल : ऐसे 12 देश भक्ति गीत जिनको सुनकर हर किसी में भर जाता है जोश
याद पिया की आने लगी:
इस गाने के गायक तो काफी अच्छे और नामी ग्रामी हैं फिर भी यह गाना उतनी तारीफ नहीं बटोर पाया जितनी बटोर सकता था। कारण है इस गाने के बोल। दर्शकों ने इस गाने को जयादा पसंद नहीं किया जबकि इस गाने के ओरिजिनल वर्जन को काफी पसंद किया गया था। यह गाना नेहा कक्कर द्वारा गाया गया है।
क्या आप भी कर रहे है 2021 में आने वाली इन वेब सीरीज और फिल्मों का इंतज़ार
अंखियों से गोली मारे:
एक नजर बॉलीवुड फिल्मो से प्रेरित इन टीवी सीरियल्स पर
यह गाना तुलसी कुमार एवं मीका सिंह की आवाज में है लेकिन गाने ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया। म्यूजिक काफी आच्छा था लेकिन दर्शकों ने इस गाने को नहीं सराहा। लोगों ने तो तक कहा कि इसके ओरिजिनल गाने की कोई बराबरी नहीं कर सकता और गोविंदा एवं रवीना की भी कोई बराबरी नहीं कर सकता।
बी-टाउन की इन एक्ट्रेसेस ने प्रेगनेंसी के दौरान नहीं छोड़ा योगासन
डोन्ट बी शाय अगेन:
एक नजर इन सेलिब्रिटीज़ पर भी जो सक्सेसफुल होने के साथ- साथ हैं सुपर मॉम
इसका रिव्यु थोड़ा मिला जुला रहा लेकिन फिर भी अधिक लोगों ने इस गाने को ज्यादा नहीं पसंद किया। लोगों ने इसे जितना भी पसंद किया वो आयुष्मान खुराना की वजह से। आयुष्मान खुराना की लोगों ने काफी तारीफ की लेकिन गाने के लिए लोगों ने कम ही रिव्यु दिए।
एक नजर इस साल की सबसे बेकार और न चलने वाली फिल्मों पर
गली-गली:
बॉलीवुड फिल्मो में काफी खूबसूरती निभाई गई है ये ट्रांसजेंडर भूमिकाएं
इस गाने को बेहतरीन सिंगर नेहा कक्कर ने गया है लेकिन उस अनुसार इस गाने को उतना नहीं सराहा गया जितना सराहा जा सकता था। लोगों ने मौनी रॉय के डांस को काफी पसंद किया लेकिन गाने के बोल के लिए लोगों ने कम तारीफ की जिससे ये साबित हो गया कि लोगों को यह गाना कोई ख़ास पसंद नहीं आया।
बॉलीवुड की इन फिल्मो ने बताया हर बार हो हैप्पी एंडिंग ऐसा जरुरी नहीं
पोस्टर लगवा दो:
बॉलीवुड की ऐसी फिल्मे जिन्होंने समझाया दोस्ती का असली मतलब
जब ये गाना आया और इसका टीज़र आया तब लोगों को लगा कि उर्मिला और अक्षय कुमार के ओरिजिनल गाने की तरह ही यह रीमेक दमदार होगा। लेकिन लॉन्चिंग के बाद इस गाने से लोगों कि उम्मीदें टूट गई और लोगों ने इसे ज्यादा पसंद नहीं किया। मीका सिंह एवं सुनन्दा शर्मा ने अपनी आवाज इस गाने में काफी जान डालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा असर देखने को नहीं मिला।
चीज़ बड़ी:
बॉलीवुड से जरा हटके : OTT प्लेटफॉर्म पर छाया साउथ इंडियन मूवीज का खुमार
एक बार फिर ये गाना नए अंदाज में दर्शकों के बीच आया इस बार यह गाना नेहा कक्कर एवं उदित नारायण ने गया। लेकिन इसके बाद भी यह गाना अन्य गानों की तुलना में फीका रहा। दर्शकों ने सोचा तो था कि यह गाना काफी अच्छा होगा लेकिन उस मुकाबले दर्शकों को निराशा ही हाथ लगी।
आँख मारे:
जाने कौन सी है अविश्वसनीय मेकअप ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स बॉलीवुड फिल्में
यह गाना नेहा कक्कर, मीका सिंह एवं कुमार शानू ने गाया है। लेकिन जिस प्रकार से सारा अली खान एवं रणवीर सिंह ने इस गाने पर धमाल मचाया उस अनुसार गाने के बोल नहीं थे। लोगों ने इस गाने को पसंद तो किया लेकिन अन्य गानों के मुकाबले कम पसंद किया।
गले लग जा:
ये है Voot Select की बेस्ट 4 वेब सीरीज
जावेद अली एवं बनज्योत्सना ने इस गाने को गाया है। लेकिन यह बेकार गानों की सूचि में शामिल हुआ और दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया। अक्षय कुमार एवं कटरीना कैफ की हिट जोड़ी के बाद भी यह गाना हिट लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया।
छम्मा-छम्मा:
एक नजर 2020 की 25 सबसे बेस्ट वेब सीरीज पर
इसका ओरिजिनल गाना काफी हिट रहा लेकिन इसका नया वर्जन वो कमाल नहीं दिखा पाया। इस गाने को नेहा कक्कर, रोमी, अरुण एवं इक्का ने गाया है। इस गाने को दर्शकों ने अधिक पसंद नहीं किया और यह गाना भी दर्शकों की एवरेज लिस्ट में शामिल हो गया।
मैंने तुझको देखा:
क्या आप भी कर रहे है इस अक्टूबर इन वेब सीरीज और फिल्मो का बेसब्री से इंतजार
इस गाने से काफी उम्मीद थी कि यह गाना धमाका करेगा लेकिन इस पर वाह कहावत काफी जंचती है “नाम बड़े और दर्शन छोटे”। यह गाना दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया। सुकृति कक्कर एवं नीरज श्रीधर ने यह गाना गाया है।
तो क्या आपको भी लगे ये इस साल के सबसे बेकार गाने? शायद आपका जबाब हाँ होगा क्योंकि इन गानों को काफी अच्छा बनाया जा सकता था। अच्छे सिंगर ने इन गानों को अपनी आवाज दी फिर भी ये दर्शकों को पसंद नहीं आये।