आज हम बात करने वाले है Voot Select की बेस्ट वेब सीरीज के बारे में जिन्होंने कई और उम्दा वेब सीरीज में अपना नाम भी शामिल कर लिया है । कुछ ही समय पहले असुर जो की बहुत ही उमदा वेब सीरीज़ मानी जाती है इसी के साथ ही वूट ने भी प्रीमियर इंडस्ट्री में कदम रख दिया है । जिसके बाद वूट ने भी प्रीमियर इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज अपने दर्शको को लिए लेकर आ रही है । इससे पहले तक वूट पर सिर्फ टीवी सीरियल्स ही आते थे पर अब वूट ने नए प्रीमियर सेक्शन के साथ वेब सीरीज़ का सेक्शन भी लोगो के लिए खोल दिया है पर बकि प्रीमियर की फीस के सामने वूट ने वूट प्रीमियर फीस कम रखा है। अब देखना होगा कि वूट की प्रीमियर दर्शक को कितना अपनी तरफ खींच पाती है। इससे पहले भी ओटीटी की दुनिया में ज़ी-5, ऑल्ट बालाजी, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और एमएक्स प्लेयर जैसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। इसी के साथ आज हम आपको बताने वाले है Voot Select की बेस्ट वेब सीरीज के बारे में तो चलिए शुरू करते है।
Lockdown में आपको बोर नहीं होने देगी ये 11 उम्दा वेब सीरीज
असुर ( Asur )
असुर एक आदमी की कहानी है जो अपने आंतरिक राक्षसों से लड़ रहा है और मिथक, धर्म और धर्म की आड़ में बचपन से परेशान है। कुछ ही समय बाद असुर यानी की ( शुंभ जोशी ) बड़े ही मास्टरमाइंड तरीके से लोगो की हत्या करने लगता है पर ये हत्या असुर कुछ अलग ही तरह से करता है और हत्या को बाद उनकी इनडेक्स फिंगर को काट कर अपने साथ ले जाया करता था अब असुर उस फिंगर का क्या करता है वो तो आपको वेब सीरीज़ देखकर ही पता चलेगा । क उम्दा वेब सीरीज में से एक है जिससे लोगो ने काफी पसंद भी किया है साथ ही लोग इसका दूसरा पार्ट आने के इंतज़ार में है । को IMDb पर 9.3 स्टार मिले है ।
इलिगल: जस्टिस आउट ऑफ़ आर्डर ( Illegal )
अगर आप थ्रिलर पसंद करते हैं तो इसे एक बार देखना चाहिए वेब सीरीज एक अच्छा कोर्ट रूम ड्रामा शो है 10 एपिसोड में प्रदर्शित होने वाली कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज़ दर्शकों को बाँध कर रखती है इलिगल: जस्टिस आउट ऑफ़ आर्डर’। इस वेब सीरीज़ को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया है। वहीं, पीयूष मिश्रा मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं जनार्दन जेटली, जोकि एक बड़ा क्रिमनल लॉयर है, उसे एक मीडिया चहेती वकील का इंतज़ार है। इसके लिए वह निहारिका सिंह को चुनता है। निहारिका के अपने उसूल हैं। निहारिका जनार्दन के साथ काम करती है निहारिका को मेहर सलाम नाम की कातिल का केस सौपा जाता है । अब केस बस ये है कि मेहर लंबे समय से जेल में कैद है, फांसी की सजा भी सुनाई गई है लेकिन फांसी हो नहीं रही है इसका जवाब आपको वेब सीरीज देख कर ही मिलेगा । इलिगल: जस्टिस आउट ऑफ़ आर्डर’ को IMDb पर 7.5 स्टार मिले है ।
Lockdown में हो रहे है बोर तो अपने पार्टनर के साथ देखे ये 5 रोमांटिक वेब सीरीज
मार्ज़ी ( Marzi )
Marzi एक थ्रिलर और क्राइम वेब सीरीज है जो वर्तमान में OTT प्लेटफॉर्म Voot Select पर स्ट्रीमिंग कर रही है। शो में अहाना कुमरा और राजीव खंडेलवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मार्ज़ी एक स्कूल टीचर समीरा चौहान (अहाना कुमरा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने अनुराग सारस्वत (राजीव खंडेलवाल) पर डेट के दौरान उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया। इस प्रकार झूठ और विश्वासघात की एक वेब सीरीज है जो हर किसी को भी इस बात पर सोचने पर मजबूर कर देती है कि कौन सच बोल रहा है। यह नुकीला थ्रिलर फ्लिक आपको अंत तक रखता है मर्ज़ी को IMDb पर 7.4 स्टार मिले है ।
रायकर ( Raikar )
कहानी गोवा स्थित रायकर परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक मर्डर मिस्ट्री है। यह शो एक रहस्यमय आत्महत्या के साथ पारिवारिक नाटक भी है ।एक कार दुर्घटना में अपने भाई और भतीजी को खोने के बाद अतुल कुलकर्णी राज्यसभा के उम्मीदवार की भूमिका निभा रहे हैं। कार दुर्घटना के चार साल बाद, उनके भतीजे की आत्महत्या परिवार को चौंका देती है । दूसरी तरफ प्रत्येक परिवार के सदस्य के पास अपने स्वयं के रहस्य हैं और निर्माताओं ने सभी को व्यक्तिगत एपिसोड में फोकस के तहत रखा क्योंकि वे अपने अतीत को उजागर करते हैं। ये सीरीज फैमिली रिलेशन्स की उलझी हुई गुत्थी को दिखाती है,जिसमें ये साफ कहने की कोशिश की गई है कि मुश्किलों को दूर करने का सबसे आसान तरीका सच बोलना है। ऐसे में ये एक अच्छा मैसेज भी देती है ।सबसे खास और अहम वजह ये एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें एक्टिंग और निर्देशन दोनों ही उम्दा हैं।इसकी कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी.रायकर IMDb पर 7.4 स्टार मिले है ।
जाने कौन सी है टॉप 7 इंडियन वेब सीरीज