डिजिटल मीडिया अब एंटरटेनमेंट का बेस्ट जरिया बन चुका है । लोग ऑनलाइन शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज को काफ़ी दिलचस्पी से देखते हैं तथा इनको देखने के लिए बेसब्री से इनका इंतजार भी करते हैं । डिजिटल मीडिया पर कुछ वेब सीरीज तो ऐसी है जिन्होंने डिजिटल मीडिया पर धमाल ही मचा दिया । इन वेब सीरीज में आप एक्शन रोमांस सस्पेंस आदि भरपूर मात्रा में देख सकते हैं । हर इंसान की पसंद अलग होती है इसलिए आप अपनी पसंद के हिसाब से इन वेब सीरीज को देख सकते हैं । आज हम बात करेंगे थ्रिलर और सस्पेंस वाली वेब सीरीज की जिन्होंने डिजिटल मीडिया पर काफी नाम कमाया । तो आइए जानते हैं अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, जीड, हॉटस्टार, बूट तथा सोनी लिव पर वह कौन सी वेब सीरीज है जिन्होंने दर्शकों का दिल छू लिया ।
जाने कौन से हैं बेस्ट 7 यात्रा बैग
1 मिर्जापुर –
जब भी किसी थ्रिलर वेब सीरीज का नाम आता है तो मिर्जापुर का नाम टॉप पर आता है । इस वेब सीरीज की बोलचाल तथा पहनावा यूपी के लोगों जैसा है । इस वेब सीरीज के अंदर आपको जो थ्रिलर, सस्पेंस आदि देखने को मिलेगा वह आपको बिल्कुल भी बोर् नहीं करेगा । इस वेब सीरीज की प्रसिद्धि की वजह से ही अमेज़न प्राइम का नाम उठा है ।
2 क्रिमिनल जस्टिस –
क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज में जैकी श्रॉफ, पंकज त्रिपाठी और विक्रांत जैसे कलाकार हैं । यह वेब सीरीज हॉट स्टार पर दिखाया गया था और इसके कंटेंट राइटर श्रीधर राघवन हैं तथा इसका निर्देशन हिमांशु धूलिया ने किया था । यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है । इसमें एक कैब ड्राइवर लड़के की कहानी दिखाई गई है जो एक मर्डर के केस में फंस जाता है । इसमें क्राइम की जांच तथा साजिश को बहुत सस्पेंसफुल तरीके से पेश किया गया है ।
3 सेक्रेड गेम्स –
यह एक सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज है । इसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बड़े कलाकार हैं । यह वेब सीरीज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी । यह विक्रम चंद्रा के सेक्रेड गेम्स उपन्यास पर आधारित है । इसकी कहानी बहुत ही दिलचस्प है ।
अपने पालतु डॉग के ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स में इन चीज़ों को कभी ना करें शामिल
4 अपहरण –
अपहरण वेब सीरीज थ्रिलर और सस्पेंस पर पर बेस्ड है । इसकी कहानी काफी डिफरेंट है । यह वेब सीरीज शुरू से लेकर अंत तक आपको बांधे रखेगी । अगर आपने एक बार इस वेब सीरीज को देखना शुरू कर दिया तो आप इसे पूरा देख कर ही उठेंगे ।
इसके हर पार्ट के आखिर में ऐसा सस्पेंस छोड़ा गया है जो आपको अगला पार्ट देखने को मजबूर करता है । इसमें मेन लीड एक ऐसे मर्डर में फंस जाता है जो उसने किया ही नहीं होता । उस मर्डर से वह कैसे बाहर निकलता है, वही सब इस वेब सीरीज में बहुत सस्पेंस और थ्रिल के साथ दिखाया गया है । आख़िर में एक ऐसा राज खुलेगा जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं होगी । यह वेब सीरीज आपको बहुत पसंद आएगा ।
5 पॉइजन –
इस वेब सीरीज का सबसे बड़ा सस्पेंस यह होता है कि इसमें जो जैसा दिखाया गया है वह वैसा नहीं है । इसकी कहानी आपको काफी हटकर लगेगी और आख़िर में एक बहुत बड़ा सस्पेंस भी खुलेगा । अगर आप सस्पेंस और थ्रिल के दीवाने हैं तो यह वेब सीरीज आपको ज़रूर देखनी चाहिए ।