जब आप एक यात्रा के लिए ब्रा की पैकिंग कर रहे हैं पर आप परेशान है की आपके सामान के अंदर कही आपकी ब्रा के कप खराब न हो जाए या ब्रा का आकार खराब न हो इसके लिए आप जुराब या किसी कपड़े को मोड़ कर ब्रा के कप के अंदर डाल दे जिससे की आपकी ब्रा का आकार ठीक रहेगा।
इसे स्वयं करें: पुराने कपड़ो को कैसे करे नया और स्टाइलिश
अगर आपके ब्रा स्ट्रैप आपको परेशान कर रहे है और आपको चूब रहे है तो आप इस परेशानी को खत्म कर सकती है आपको बस करना ये है सिलिकॉन शोल्डर ब्रा स्ट्रैप को आपके कंधे वाली जगह पर जो ब्रा स्ट्रैप है वह पर लगाना है जिसके बाद ये स्ट्रैप आपको चुभेंगे और न ही फिसलेंगे।
अगर आपकी ब्रा मशीन में या गर्म पानी में धोते समय सिकुड़ गई हैं तो आप आप इसको ठीक क्र सकती है। आपको जरूरत है अपनी उन पुरानी ब्रा को खोजने की जिन्हें आप कभी यूज नहीं करतीं। अब उनके हुक और आई को कट करिए और दोनों किनारे को सिलाई कर दीजिए। इन ट्रिक ने आपको केवल क्रिएटिव ही नहीं बनाया बल्कि आपकी फेवरेट ब्रा की लाइफ भी बढ़ा देती है।
जाने कौन से है 5 तरह के अंडरगारमेंट्स जो होने चाहिए हर लड़की के पास
समर टॉप पहनने के लिए समर बेस्ट टाइम है लेकिन ब्रा स्ट्रैप दिखाना थोड़ा अजीब लगता है इसके लिए आप पेपर क्लिप का इस्तेमाल कर सकते है जिसके बाद आप कही भी कभी भी समर टॉप डाल सकती है।
इंडियन फैशन : भारत के 6 पारंपरिक ड्रेपिंग साड़ी स्टाइल
ब्रा को शेप में रखने के लिए उन्हें हमेशा इधर उधर फेकने के बजाय या अपनी दराज में रखने के बजाय ब्रा को एक हैंगर पर लटकाकर रखें। इससे ब्रा की शेप भी खराब नहीं होगी और आप एक परफेक्ट फिगर भी पा सकेंगे।
दिखना चाहती है अपने में ऑफिस सबसे अलग तो करे इन 5 ट्रेंड को फॉलो
क्या आपकी ब्रा स्ट्रैप आपके स्पेगेटी टॉप में दिखाई देता है ? अगर हाँ तो इसका भी समाधान है , अगर आप स्पेगेटी स्ट्रैप पहनते हैं तो आप ब्रा के स्ट्रैप के ऊपर बैंड एड्स लगा सकते हैं ताकि आपकी ब्रा का स्ट्रैप टॉप के स्ट्रैप से चिपक जाए।
जानिए ब्रा पहनने का सही तरीका आपके कंधे और पट्टा के बीच केवल एक उंगली का अंतर होना चाहिए और आपकी पीठ पर दो उंगलियों का अंतर होना चाहिए।
कैसे करे गर्मियों में अपने वार्डरोब को अपडेट
एक शिकायत जो हर महिला को रहती है की ब्रा के पुराने हो जाने या सिकुड़ जाने के कारण उसको पहनने मे परेशानी होने लगती है। इस परेशानी का हल है ब्रा एक्सटेंडर जो आपकी ब्रा को खराब होने से बचाती है साथ ही उनकी सिकुड़ी ब्रा के शेप को ठीक करने में मदद करती है।
हमसे कई महिलाओ को एक समस्या से गुरजना होता है और वो है थोड़े समय बाद ही ब्रा के साइड कप निकलने लगते है। इससे महिलाओं की ब्रेस्ट मे चोट लगने का खतरा भी रहता है इसके लिए आप ब्रा के किनारों को ग्लू से चिपका कर सिल दीजिए।
जाने कौन से है महिलाओं के लिए 5 बेस्ट सस्टेनेबल क्लोथिंग ब्रांड्स ( sustainable clothing brands)