परिवार हर व्यक्ति के लिए अहम् भूमिका निभाता है। और माता पिता तो सबके लिए बहुत ही अहम् होते हैं तो आज हम यहाँ बात करने वाले कि आप अपनी माँ को क्या DIY गिफ्ट्स दे सकती है। तो चलिए देखते हैं ऐसे टॉप 6 DIY गिफ्ट्स के बारे में। वैसे तो कई प्रकार के गिफ्ट्स आप अपनी माँ को दे सकते हैं लेकिन अगर आप DIY गिफ्ट्स के साथ जाना चाहते हैं तो इससे अच्छा विकल्प शायद कोई और नहीं होगा। और ये बहुत ही आसानी से बनकर तैयार हो जाते हैं और अरेंज किये जा सकते हैं।
इस मानसून कैसे रखे अपने शिशु का खास ख्याल
ज्वेलरी:
माँ को आप गिफ्ट में ज्वेलरी दे सकते हैं जिसे आप अपने हाथ से बना सकते हैं। इसमें पायल, नेकलेस या ईयररिंग दे सकते हैं। ये टॉप 6 DIY गिफ्ट्स में से एक है इसे DIY ज्वेलरी भी कह सकते हैं। यह देखने में बहुत ही सुन्दर लगती है। इसमें आप मोतियों की ज्वेलरी बना सकते हैं जो बनाने में बहुत आसान होती है और आपकी माँ को पसंद भी जरूर आएगी।
5 इंडियन सेलिब्रिटी जोड़े जो बने लॉकडाउन के दौरान माता पिता
साड़ी या कोई ड्रेस:
महिलाओं की बात की जाये तो उन्हें कपड़ों से बहुत लगाव होता है फिर वो आपकी माँ ही क्यों न हों। आप अपनी माँ के लिए खुद साड़ी या ड्रेस डिजाईन कर सकते हैं। इसके लिए आप इसमें कुछ कलाकारी कर सकते हैं जैसे पेंटिंग या एम्रोईडी इत्यादि। इस तरह से आप अपनी माँ के लिए अच्छी सी साडी या ड्रेस तैयार कर सकते हैं। यह भी टॉप 6 DIY गिफ्ट्स की सीरीज में शामिल है।
बॉलीवुड मसाला : एक नजर बॉलीवुड की कुछ इन्स्पिरिंग सेलिब्रिटी सिंगल मॉम्स पर
फोटो कोलाज:
यह एक बेहतरीन आईडिया है माँ को गिफ्ट देने के लिए। यह गिफ्ट आप अपने हाथों से सजा सकते हैं इसमें आप अपनी माँ के बचपन के फोटो से लेकर अभी तक के सभी फोटो सजा सकते हैं। उनके बचपन के फोटो न भी हों तो कोई बात नहीं जो भी फोटो हों उनको आप इकठ्ठा करके एक कोलाज बना लें। साथ में पूरे परिवार का भी फोटो लगायें। ये गिफ्ट आपकी माँ के लिए एक अच्छा गिफ्ट होगा।
अपने बच्चो के लिए कैसे बनाएं बिना सिला DIY पेंसिल पाउच
आपके हाथ का खाना:
वैसे तो हमेशा हमारी माँ ही हमारे खाने का ध्यान रखती हैं और हमारे पसंद की चीज़ें हमें खिलाती हैं। लेकिन अगर आप अपनी माँ को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उनके लिए कुछ स्पेशल बनाये जो उन्हें बहुत पसंद हो और उन्हें अपने हाथों से खिलाएं जैसे बचपन में उन्होंने आपको खिलाया था। यह गिफ्ट उनके लिए बहुत उम्दा गिफ्ट होगा जो उनके इस दिन को यादगार बना देगा। यह टॉप 6 DIY गिफ्ट्स में से एक है।
पार्टी:
अपनी माँ के लिए एक ऐसी पार्टी रखें जिसे आप आपने हाथों से सजाया हो जिसमें हर एक चीज़ ऐसी हो जिसे अपने हाथों से बनाया हो फिर वो केक हो, खाना हो या डेकोरेशन। साथ ही आप अपनी माँ के खास लोगों को भी पार्टी में बुलाएं और उन्हें एन्जॉय करने दें। ये एक दिन उनके जीवन का बहुत ख़ुशी का दिन होगा। और उनके चेहरे की ख़ुशी को आप साफ़ देख पाएंगे। यह भी टॉप 6 DIY गिफ्ट्स में से ही एक है। जिसे आपको एक प्लानिंग के साथ अपनी माँ को देना होगा और आपकी माँ के लिए यह थोडा आश्चर्यजनक भी होगा।
प्रेग्नेंसी में रखे अपना इम्यून सिस्टम मजबूत
अपनी माँ के कमरे को सजाएँ:
यह एक आसान सा तरीका है अपनी माँ को गिफ्ट देने का। आप अपनी माँ के कमरे को अच्छे से सजाएँ उसमें कुछ नई कुछ पुरानी यादों को भरें। अपनी माँ के पसंद की खुशबू कमरे में बिखेर दें। और हर तरफ ख़ुशी भी बिखेरे। जब आपकी माँ अपने कमरे को देखेंगी तो उन्हें बहुत अधिक ख़ुशी होगी। शायद ये गिफ्ट उनके लिए कभी न भूलने वाला ही गिफ्ट होगा। यह टॉप 6 DIY गिफ्ट्स में से एक होगा जो आपकी माँ को जरुर पसंद आएगा।
तो इस तरह से आप अपनी माँ को गिफ्ट दे सकते हैं इसके अलावा आप उन्हें पार्लर ले जा सकते हैं, उन्हें कही घुमाने ले जा सकते हैं या उनसे पूछ सकते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और उनकी मर्जी से उन्हें कुछ दिला सकते हैं। लेकिन जब DIY गिफ्ट्स की बात आती है तो ये सभी टॉप 6 DIY गिफ्ट्स बहुत ही उम्दा हैं। इन्हें आसानी से प्रबंधित किया जाना संभव है। और इसमें समय भी ज्यादा नहीं लगेगा। कभी कभी हमारे पास इतने पैसे नहीं होते कि हम महँगा गिफ्ट अपनी माँ को दे पायें तो ये सभी गिफ्ट आप कम खर्चे में दे सकते हैं।
प्रेगनेंसी के दौरान इन तरीको से रखे अपने शिशु का ख्याल
ये गिफ्ट आप अपनी माँ को जन्मदिन, शादी की सालगिरह या फिर मदर्स डे पर भी दे सकते हैं। हर दिन के लिए ये सभी गिफ्ट्स अच्छा विकल्प हैं। तो आप अगर आपकी माँ को खुश करना चाहते हैं उनके किसी स्पेशल दिन पर तो इन तरकीबों को अपना सकते हैं। इसके अलवा आप ये विडियो भी देख सकते हैं जिससे आपको गिफ्ट चुनने में सहायता मिलेगी कि आप अपनी माँ को क्या गिफ्ट दें: